एक बार फिर अलीगढ के मुख्या मुस्लिम धर्म गुरु मोह. खालिद साहब ने ये साबित कर दिया की देश का हिन्दू हो या मुस्लमान जब देश की बात आती है तो बो सिर्फ हिंदुस्तानी होता है। और उसका मजहब देश की रक्षा होता है। खालिद साहब की तरह हिन्दू और सभी मुस्लिम एक दुसरो की भावनो की की कदर करे तो देश में सदेव अमन बना रहेंगे। हिन्दू मुस्लिम भाइयो को उकसाने बाले वो जो हमारे नेता कहलाते है। उनकी बातो को महत्ब न दे। ये न किसी मजहब के होते है न जात के ये सिर्फ बोटो की राजनीति के लिये किसी भी हद तक जा सकते है।
![]() |
| khalid sahab |
गोहत्या के खिलाफ शहर मुफ्ती ने की अपील
अमर उजाला ब्यूरो
अलीगढ़। गोहत्या के खिलाफ बुधवार को शहर में मुसलिम समाज सड़कों पर उतर आया। शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने गो हत्या के खिलाफ अपील जारी की।
शहर मुफ्ती ने लोगों से कहा है कि ‘अल्लाह ने बहुत सी चीजों को हलाल करार दिया है। और उनके इस्तेमाल करने की इजाजत दी है। लेकिन ये हुक्म नहीं दिया है कि हम इन तमाम हलाल की चीजों को जरूर इस्तेमाल करें। इसी तरह गाय के हलाल होने का मसला है। हमारे मुल्क में चूंकि ‘गो हत्या’ से हमारे बहुत से हिंदू भाइयों की भावनाओं और जज्बातों को ठेस पहुंचती है, इसलिए हम पर ये लाजिम है कि हम इससे परहेज करें। और अपने हिंदू भाइयों की धार्मिक भावनाओं का एहतराम करें, ताकि हमारा भाईचारा भी कायम रहे व हमारे दर्मियान नफरत की दीवार खड़ी न हो। अलबत्ता हमारी शरीअत जहां हमें वाज-ए-हुक्म देती है उस हुक्म से मुंह मोड़ने की मजाल हर्गिज जायज नहीं है’।
संंबंधित खबरें पेज 3 पर
•कहा, जिन चीजों से हिंदू भाइयों की भावना को ठेस पहुंचती है उससे परहेज करें
