अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारतीय गद्तंत्रा दिवस के अवसर पर आमंत्रित करना और मुख्य अतिथि घोसित करना। दोनों देशो के बीच मधुर समंधो को नए आयाम पर ले जायेगा। इस मौके दुनिया के के सबसे ताकतबर ब्यक्ति ने भारत की सामर्थ्य और शक्ति को देखा। और उनसे प्रभाबित होते हुए दिखे । यंहा तक की अपने भासण में भारतीयों द्वारा किये गए कार्यो और सहयोग को अतुलनीय बताया और शिकागो में दिए गए युग पुरुष विवेकानंद स्वामी की तारीफ और कहा शाहरुख़,मिल्खा सिंह,मैरीकॉम पर हर भारतीयों को गर्व है। भारतीय संस्कृति और योग से पश्चिमी देश प्रभाबित है। ऐसा कहा। देखते है आने बाले समय में ये दोस्ती मोदीजी के हाई टेक इंडिया का सपना पूरा करेगी या नहीं। परन्तु एक बात तो साफ़ है मोदीजी और ओबामा की दोस्ती ने पडोसी देश की नींद उड़ा दी होगी। ओबामा के भासण का कुछ अंश , image source punjab kesari picTranslate
Tuesday, 27 January 2015
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भारतीय गद्तंत्रा दिवस के अवसर पर आमंत्रित करना और मुख्य अतिथि घोसित करना। दोनों देशो के बीच मधुर समंधो को नए आयाम पर ले जायेगा। इस मौके दुनिया के के सबसे ताकतबर ब्यक्ति ने भारत की सामर्थ्य और शक्ति को देखा। और उनसे प्रभाबित होते हुए दिखे । यंहा तक की अपने भासण में भारतीयों द्वारा किये गए कार्यो और सहयोग को अतुलनीय बताया और शिकागो में दिए गए युग पुरुष विवेकानंद स्वामी की तारीफ और कहा शाहरुख़,मिल्खा सिंह,मैरीकॉम पर हर भारतीयों को गर्व है। भारतीय संस्कृति और योग से पश्चिमी देश प्रभाबित है। ऐसा कहा। देखते है आने बाले समय में ये दोस्ती मोदीजी के हाई टेक इंडिया का सपना पूरा करेगी या नहीं। परन्तु एक बात तो साफ़ है मोदीजी और ओबामा की दोस्ती ने पडोसी देश की नींद उड़ा दी होगी। ओबामा के भासण का कुछ अंश , image source punjab kesari pic
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment